भीलवाड़ा । छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ ही अन्नकूट का आयोजन जाएगा | आयोजन संयोजक अमित काबरा के अनुसार देश भर मे श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक भावना के संगम छठ पर्व के अंतिम दिन मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप के तत्वावधान मे 28 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से कोटा बाई पास रोड स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा, जिसमे प्रेमानन्द परिवार के सदस्य पाठ की प्रस्तुति देंगे | मंदिर पुजारी श्री जगन्नाथ शर्मा के अनुसार छठ महापर्व के अंतिम दिवस पर मंदिर परिसर को दीपों और पुष्पों से सजाया जाएगा और प्रभु श्रीराम और हनुमानजी के दिव्य प्रसंगो का ध्यान करते हुए अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और इन सभी आयोजनों का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, सद्भावना और भक्ति भावना का प्रसार करना है, जिसके लिए मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप के सदस्यो द्वारा सभी भक्तों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनें और छठ माता एवं आराध्य देव से अपने परिवार तथा समाजजनो की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।


