बेरा । भेरूलाल गुर्जर
भीलवाड़ा सरस डेयरी के सहयोग से दीपावली के अवसर पर दर अंतर राशि वर्ष 2024 व 25 का बोनस वितरण किया गया । बेरा (बी) महिला दूध उत्पादन सहकारी समिति ने रविवार शाम को रावला चौक में दर अंतर राशि का वितरण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला दूध उत्पादन डयरी की अध्यक्ष कंचन कंवर ने की । दूध दाताओं का सम्मान किया गया उन्होंने राज्य सरकार की ओर से दूध उत्पादन और विभिन्न योजना की जानकारी दी और अधिक से अधिक किसानों को डयरी से जुड़ने का आह्वान किया । बोनस वितरण में दर अंतर राशि 95 हजार रुपए व स्टील के बर्तन देकर दूध दाताओं का सम्मान किया । डेयरी सचिव धारा सिंह कानावत, उपाध्यक्ष सुगनी देवी व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह कानावत, कुंदन सिंह कानावत, रामलाल गुर्जर, प्रहलाद सिंह, बलवीर सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह कानावत, कुंदन सिंह कानावत, भंवर दास वैष्णव, गो टू सिंह, उप सरपंच दशरथ सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।


