Homeराजस्थानजयपुरमाथुर सभा, जयपुर ने दिया दीपावली मिलन समारोह में एकता, संस्कृति और...

माथुर सभा, जयपुर ने दिया दीपावली मिलन समारोह में एकता, संस्कृति और सेवा का संदेश

भामाशाहों ने समाज उत्थान के लिए दिया योगदान, पारंपरिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर -स्मार्ट हलचल|समाज में एकता, संस्कृति और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माथुर सभा, जयपुर द्वारा शुक्रवार को भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्साह, सौहार्द और सामाजिक एकता के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद माथुर रहे, जो चिकित्सा क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित हस्ती हैं। समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें अवधेश माथुर, सुधीर माथुर, मेजर जनरल अनुज माथुर, सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर, महासचिव डॉ. आदित्य नाग और वित्त सचिव हेमेंद्र माथुर ने सहभागिता की।

अपने संबोधन में डॉ. अरविंद माथुर ने कहा कि “सामुदायिक एकता और पारस्परिक सहयोग हमारी संस्कृति की पहचान हैं।” समाजसेवी सुधीर माथुर ने कहा कि समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना केवल कर्तव्य ही नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए अवधेश माथुर ने ₹2,50,000 और सुधीर माथुर ने ₹3,00,000 का योगदान समाज कल्याण हेतु दिया।

सांस्कृतिक संध्या में मान्यता एंड टीम ने देवी शक्ति पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश दिया। देविका ने राधा-कृष्ण लीला पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि समूह नृत्यों में राजस्थानी लोक परंपरा और समाज की एकता की झलक देखने को मिली। इसके अलावा ओ.पी. नैयर के गीतों पर एक शानदार लाइव मेडले ने माहौल को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ समाज के समाजसेवियों का सम्मान किया गया जिसका मंच संचालन देविका ने किया। समारोह के अंत में वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES