आरोपी के कब्जे से मिले मोबाईल फोन मे निलगायो को दोड़ाकर शिकार करते हुए का विडियो मिला ।
घटना के संबंध मे ग्रामिणो द्वारा किया गया था विऱोध प्रदर्शन ।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को किया गया है डिटेन
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थाना करवर क्षेत्र के ग्राम कल्मिया व ग्राम जरखोदा के खेतो मे दिनांक 18.10.2025 व दिनांक 22.10.2025 की रात्री मे मिले मृत जानवरो के अवशेषो के संबंध मे वन रेंज इन्द्रगढ मे दर्ज प्रकरण संख्या 02/36 धारा 9,39,50,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा वन रेंज नैनवा मे दर्ज प्रकरण संख्या 86/18 धारा 9,39,50,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 मे बून्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नीलगायों का शिकार करने वाले दो अपराधियों को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना विवरणः-,(1). दिनांक 18-19.10.2025 की रात्री को ग्राम कल्मिया मे 4 जगह खेतो मे मृत जानवरो के अवशेष मिले तथा मृत जानवरो के शिर व पैर घटना स्थल पर मिले जिनके शिर मे गोली मारकर शिकार करना पाया गया।(2). दिनांक 21,22.10.2025 की रात्री मे ग्राम जरखोदा- नाहरगंज के खेतो मे 4 जगहो पर मिले मृत जानवरो के अवशेष मिले जिनकी शिकारियो द्वारा गोली मारकर शिकार करना पाया गया जिनके घटना स्थल पोस्टमार्टम करवाये जाकर सेम्पल जप्त किये गये।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो की पालना मे अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा(RPS), व वृताधिकारी वृत नैनवा राजू लाल मीणा (RPS) के निकटतम सुपरविजन मे आईसी थाना राजेन्द्र सिंह सउनि प्रभारी थानाधिकारी थाना करवर एवं गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मोका मुआयना किया गया। तकनिकी साक्ष्यो का संकलन कर गहन विशलेष्ण के आधार पर तथा टीम के निरंतर प्रयासो से आज दिनांक 26.10.2025 को घटना मे लिप्त दो आरोपीयो को डिटने किया गया तथा शेष आरोपी अन्य आरोपीयो की तलाश तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन एक काले रंग की थार रजि. नं. RJ26 CB 3294 व एक अन्य पुरानी थार जीप एवं घटना मे प्रयुक्त हथियारों की तलाश जारी है । डिटेनशुदा दो आरोपीयो को वन विभाग के प्रकरणो मे वांछीत होने से वन विभाग के सिपुर्द किये जावेगें।
आरोपियों को चिन्हित कर घटना का खुलासा करने ओर आरोपियों को डिटेन करवाने में टीकम चंद राठौर हेड कांस्टेबल 224 प्रभारी डीसीआरबी की विशेष भूमिका रही


