सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्थल घंटाघर चौराहे पर ‘महारानी होटल’ के ठीक सामने बना अवैध ऑटो रिक्शा स्टैंड अब स्थानीय व्यापारियों और आम जनता के लिए भारी मुसीबत का सबब बन गया है। यातायात बूथ से चंद कदम की दूरी पर ऑटो रिक्शा चालकों ने सड़क पर अवैध कब्जा जमा रखा है, जिसके कारण घंटाघर पर रोज जाम की विकट स्थिति उत्पन्न होती है। व्यापारियों का स्पष्ट आरोप है कि उनकी दुकानों के सामने ऑटो रिक्शा की कतारें खड़ी रहती हैं, जिससे ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाता। हालत यह है कि जब कोई ग्राहक आने की कोशिश करता है, तो ऑटो चालक दबंगई दिखाते हैं और रास्ता देने के बजाय अभद्रता करते हैं, यहां तक कि मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस अराजक माहौल के चलते ग्राहक इन बाजारों से मुंह मोड़ रहे हैं, जिससे व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है। स्थानीय कारोबारियों ने कई बार इस अवैध स्टैंड और ऑटो चालकों की गुंडागर्दी की शिकायत यातायात पुलिस को दी है, लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। महारानी होटल के सामने की यह समस्या यातायात नियमों और कानून व्यवस्था को सीधे चुनौती दे रही है। सवाल यह है कि क्या यातायात पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर चल रहे इस अवैध स्टैंड को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है ?ग्राहकों के साथ होने वाली मारपीट और दबंगई की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे या आंदोलन का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लिया जाएगा


