Homeराजस्थानजयपुरशिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार: मंत्री जोराराम कुमावत

शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार: मंत्री जोराराम कुमावत

श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

बेटियों की उच्च शिक्षा ही समाज के उज्जवल भविष्य की कुंजी: कुमावत

पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रह्लादराय टाक रहे मौजूद

अजय सिंह (चिंटू)

बीकानेर -स्मार्ट हलचल|पशुपालन, गौपालन, डेयरी व देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि किसी भी समाज का भविष्य शिक्षा पर आधारित होता है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को दिशा और गति दे सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।कुमावत रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। प्रजापति समाज के छात्रावास परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समाज को समय की आवश्यकता को समझते हुए बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

मंत्री कुमावत ने कहा कि आज का युग तकनीकी और मशीनीकरण का युग है, ऐसे में यदि समाज ने उच्च शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया तो पिछड़ने का खतरा रहेगा। उन्होंने समाज के युवाओं से कहा कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने वाले युवाओं से प्रेरणा लें और उनके अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त करें।

कुमावत ने अपने संबोधन में गुरु-द्रोणाचार्य व एकलव्य सहित रामायण प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा और अनुशासन से ही व्यक्ति महान बनता है। उन्होंने समाज में नशा मुक्त अभियान चलाने की भी अपील की।

उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल वेटरनरी सेवा के तहत 1962 पर एक कॉल पर किसानों को पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सब्सिडी योजना में गायों को केवल 70 रुपए में टीका लगाकर गर्भाधान करवाने की सुविधा दी जा रही है। देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा योजना का भी लाभ उठाने की बात कही।

युवाओं को संकल्प और मेहनत से आगे बढ़ने का आह्वान

समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रह्लादराय टाक ने युवाओं से संकल्प और मेहनत के साथ तैयारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, और समाज के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं, राजनीति और समाजसेवा में पहचान बनानी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि चंपालाल गेधर ने समाज के लोगों को राजनीतिक रूप से जागरूक रहने और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।

150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयचंदलाल अडावलिया ने की, जबकि संरक्षक गणेशमल बावनीवाल रहे। प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल, संरक्षक विजयकुमार अडावलिया, उपाध्यक्ष मोहनलाल मीणोठिया, मंत्री रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष नारायण लखेसर, एवं विशिष्ट कार्यकर्ता रमेश बासनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह में समाज की 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा सरकारी सेवाओं में चयनित 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक कुमार बोबरवाल, न्यायिक अधिकारी उर्मिला मारवाल, राधेश्याम काम्या (सीकर) और कुम्हार महासभा बीकानेर जिलाध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन विशाल स्वामी ने किया।
समारोह में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES