बिन्टु कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि परिवादी संजय कुमार जांगिड ने शनिवार को थाना नारायणपुर में मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास पर एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित थाने लाया गया। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश मीणा (45) पुत्र मनोहर लाल मीणा, निवासी बेरी बाँध थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त और निगरानी कर रही है।


