चीखों से गूंज उठा हादसे का मंजर
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। स्मार्ट हलचल|श्रद्धा के सफर पर निकला एक परिवार रविवार की सुबह मौत से जा टकराया। विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट रहे अंबेडकरनगर जिले के एक ही परिवार की बोलेरो जौनपुर में खड़े ट्रक से जा भिड़ी। तेज रफ्तार बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते श्रद्धा का सफर मातम में बदल गया।
यह दर्दनाक हादसा जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास हुआ। बोलेरो में सवार छह लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। स्थानीय लोग जब तक मदद को पहुंचे, तब तक तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान आलोक (38) निवासी ग्राम पाली पट्टी, फूला देवी (70) निवासी ग्राम जयनपुर और गुड़िया वर्मा (32) निवासी ग्राम पाली के रूप में हुई है। तीनों अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे और रिश्तेदारों के साथ विंध्याचल दर्शन के बाद घर लौट रहे थे।
घायलों में अभिराट (20), मंजू वर्मा (40) और सुभाष वर्मा (30) शामिल हैं। इनमें अभिराट की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी दो घायलों को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। यादव नगर तिराहे के पास गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बोलेरो को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
परिवार में मातम का माहौल है। गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। लोग विंध्याचल दर्शन के बाद लौट रहे परिवार की ऐसी मौत पर स्तब्ध हैं। श्रद्धा से शुरू हुआ सफर मौत की मंज़िल पर खत्म हुआ।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रद्धालुओं की चीखें और करुण क्रंदन का मंजर जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।


