भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को पुलिसकर्मी से उलझना महंगा पड़ गया, जिसके चलते उसे जेल में जाना पड़ गया। प्राप्तजानकारी के अनुसार शुक्रवार रात बापूनगर निवासी गौरव वीरवानी पिता सतीश वीरवानी कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गोविंद सिंह के साथ अभद्रता करने लगा, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ते ने समझाइश की कोशिश की जिसके बाद भी युवक ने आलाधिकारियों से अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस ने राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


