भीलवाड़ा । माँ दधिमथी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि मंदिर में भजनों की सरिता बही,इसमे प्रमुख भजन गायक- गायिकाओं में दीपा दाधीच,सुरभि तिवाड़ी,रमन राठी,ओम जोशी पोटला,गोपी शर्मा,चंदा शर्मा, नीरज तिवाड़ी आदि भजन गायकों ने माताजी के भजन गाये। भजनों के बाद माँ दधिमथी की महाआरती की गई,तत्पश्चात अन्नकूट का भोग लगाया गया। आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। दाधिच समाज न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ ओर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल ओझा ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया ।


