लकी शर्मा
रायला । ग्राम पंचायत घरटा के राजस्व ग्राम भटेड़ा में चरागाह भूमि और अन्य सरकारी ज़मीनों पर दबंगों व भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्ज़ा किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों ने चरागाह और विलानाम भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे गांव के पशुओं के चरने के लिए कोई जगह नहीं बची है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने खेतों पर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है। भटेड़ा से देवरी जाने वाला मुख्य मार्ग, छोटी कुण्डियों का रास्ता और खेल मैदान तक जाने के रास्ते पर भी कब्ज़ा कर लिया गया है। इसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, आरोप है कि भूमाफियाओं ने गांव के सरकारी नाले (बाला) पर भी कब्ज़ा कर लिया है और वहीं से अवैध रूप से बजरी की सप्लाई कर रहे हैं, जिससे पूरा गांव परेशान है।
ग्रामीणों ने बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास से मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए इन सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाए, ताकि गांव की आम जनता को राहत मिल सके।


