Homeभीलवाड़ाभारतीय मजदूर संघ की विशाल हुंकार रैली 26 दिसम्बर को जयपुर में

भारतीय मजदूर संघ की विशाल हुंकार रैली 26 दिसम्बर को जयपुर में

भीलवाडा/भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा की जिला बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष रजनीश शक्तावत की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। जिला मंत्री हरीश सुवालका ने बताया इस बैठक में प्रदेश महामंत्री हरिंमोहन शर्मा का मार्गदर्शन मिला। बैठक की शुरूआत में इनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थिति सभी इकाईयो के पदाधिकारियों को वार्षिक संबंद्वता शुल्क की चर्चा की गई तत्पश्चात भारतीय मजदूर संघ की विशाल हुंकार रैली 26 दिसम्बर 2025 को जयपुर में प्रस्तावित है, जिस हेतु सभी इकाईयो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियोें को भाग लेने हेतु आग्रह किया तथा इस रैली में भीलवाडा से लगभग दो से ढाई हजार कार्यकर्ता भाग लेगें। सभी इकाईयो से अलग-अलग संख्या निर्धारित की गई व सभी के मांग पत्र पर भी विचार-विमर्श किये गये व प्रदेश भारतीय मजदूर संघ का लक्ष्य लगभग एक लाख का है। प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने भी अपने विचार रखे तथा प्रदेश महामंत्री को आश्वस्त किया कि भीलवाडा जिले से जो संख्या का लक्ष्य मिला है उससे अधिक संख्या रैली में भाग लेगी। बैठक समापन के बाद दीपावली स्नेह मिलन मनाया गया। इस बैठक में सत्यनारायण शर्मा, बालमुकुन्द आचार्य देवेन्द्र वैष्णव, रतन लौहार, छोटू गुर्जर, रामेश्वर सिंह, लादूलाल, मानसिंह, मोहन माली, कमला बैरवा, कमलेश हाडा, सीता सोनी, भंवर सिंह, राजेश जीनगर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES