पोटलां | कस्बे में सोमवार को लाभ पंचमी के अवसर पर बालाजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया, प्रसाद वितरित हुआ जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। लाभ पांचम के अवसर पर गढ़ वाले बालाजी को आकर्षक श्रृंगार धराया गया हनुमान जी के मंदिर सहित पुरे प्रांगण को आकर्षिक रोशनी से सजाया गया कार्यक्रम से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रसाद तैयार करने के लिए युवाओं ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी जिसमें सहयोग के लिए ग्रामीण भी मंदिर पहुंचे अन्नकूट के लिए अनेक सामग्रियों का उपयोग किया गया जिसमें चावल, चवला, मुंग, एवं सब्जियों में कद्दू, चक्करी, लोकी, बैंगन, टमाटर, ग्वार, पालक, मिर्च, मुली, गीली हल्दी, अरवी, रतालू, गोभी सहित अनेक सब्जियां, सामग्रियां मंदिर प्रांगण में इकट्ठा करके 501 किलो प्रसाद तैयार किया गया शाम को संध्या आरती हुई फिर रात 8 बजे से श्रद्धालुओं को पंगत पंक्ति में बैठाकर पतल में प्रसाद परोसा गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया | ग्रामीणों ने बताया कि लाभ पंचमी का दिन देवी-देवताओं को समर्पित होता है और इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। कस्बे में इस दिन गढ़ वाले बालाजी महाराज की पूजा के दौरान अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। प्रसाद वितरण के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ इसमें भक्तों ने बालाजी की भक्ति में लीन होकर भजनों का आनंद लिया । भजन संध्या भोर तक चली प्रभात आरती के बाद भजन संध्या का समापन हुआ इस दौरान कैलाश पाराशर, जगदीश सेन, कान्हैया लाल छीपा, बद्रीलाल जाट, पवन कुमार पामेचा, अनिल कुमार सिंयाल, घनश्याम लक्षकार, ओमप्रकाश सेन, सत्यनारायण पाराशर, किशन जाट, मुकेश आगाल, ललित बोहरा, जगदीश माली, सत्यनारायण लक्षकार, पप्पू माली, ओमप्रकाश माली, प्रकाश जाट, प्रकाश आगाल, विनय लक्षकार, संजय भाटिया, अनिल जाट, नयन भाटिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे|


