(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव को तैनात किया है। विधायक की इस पहल को क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनौता पर कार्यरत डॉ. संदीप यादव को नारायणपुर सीएचसी में ओपीडी भार अधिक होने और शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नारायणपुर सीएचसी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती के बाद सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सीएचसी पहुंचे, जहाँ उन्होंने डॉ. संदीप यादव का मिठाई खिलाकर, माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक देवीसिंह शेखावत की पहल से अब छोटे बच्चों को समय पर उपचार और उचित देखभाल मिल सकेगी। पहले जहाँ ग्रामीणों को बच्चों के इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भटकना पड़ता था, वहीं अब नारायणपुर में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का गाँव तक पहुँचना उनके लिए बड़ी राहत है। उन्होंने इसे क्षेत्र की जनता के हित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया। उपस्थित लोगों ने कहा कि विधायक शेखावत की दूरदृष्टि और निरंतर प्रयासों से अब नारायणपुर में स्वास्थ्य सेवाएँ दिन-ब-दिन सुदृढ़ हो रही हैं और जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। विधायक देवीसिंह शेखावत इससे पहले भी नारायणपुर सीएचसी को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का करवा चुके हैं और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति भी करवा चुके हैं। उनके प्रयासों से सीएचसी की सुविधाएँ लगातार बेहतर हो रही हैं और मरीजों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वागत कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ. पूरण मल चौधरी, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, ललित सैनी, अशोक शेखावत, धुडा राम यादव, सत्येंद्र राजपूत, नत्थू राम प्रजापत, मनोहर लाल नायक, राजू शर्मा, बद्री प्रसाद गुर्जर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।


