संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक व एस डी एम को दिया ज्ञापन
मांडलगढ़ @ स्मार्ट हलचल|श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर दीपावली पर्व के दिन अज्ञात कारणों से लगी आग में 13 दुकानो को चपेट में ले लिया। जिससे दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ। इसका मुआवजे को लेकर श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है।
श्री बाणमाता शक्तिपीठ मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। जहां दीपावली के पर्व पर 21 अक्टूबर 2025 मंगलवार की रात्रि 7:30 बजे अचानक मेला प्रांगण में स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई। आग से 13 दुकाने जलकर नष्ट हो गई। इनमें दुकानदारों का रखा लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया। इससे निर्धन दुकानदारों को आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हुआ है। उक्त दुर्घटना से निर्धन दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।
श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम विधायक गोपाल लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर दुकानदारों को शीघ्र मुआवजा देकर आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलक्टर भीलवाड़ा जसमीत सिंह संधू , प्रधान पंचायत समिति मांडलगढ़ जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा को भी दी गई है। अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जगपाल सिंह पुरावत, महामंत्री अमित जोशी, लेखाकार प्रदीप पोरवाल, धन्नालाल कुमावत, सत्यनारायण सुथार, अशोक कुमार जीनगर, अर्जुन ब्रह्मभट, हरि जाट, संपत जाट, अनुराग पाराशर, दुकानदार राजेश खटीक, शांतिलाल धाकड़, सोराम रेगर, कैलाश धाकड़, शिवलाल रेगर सहित श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान पदाधिकारीगण, सदस्यगण, क्षेत्रवासी, पीड़ित दुकानदार, भक्तजन मौजूद थे।
*श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर दीपावली पर्व पर आगजनी की घटना दुखद है। नुकसान का आंकलन करने के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी बना दी है । जिनकी रिपोर्ट मिलते ही सरकारी सहायता दिलाने के लिए जिला कलक्टर महोदय को फाइल प्रेषित कर सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।*
मनमोहन शर्मा, उपखंड अधिकारी – मांडलगढ़


