काछोला 27 अक्टूबर- स्मार्ट हलचल|काछोला तहसील कस्बे में वैष्णव समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में वैष्णव समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव ने कहा की काछोला में वैष्णव समाज के आराध्य रामानंदाचार्य जी की जयंती को महोत्सव को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई और सभी समाज उन्होंने आपस में विचार विमर्श किया गया ।
काछोला में वैष्णव समाज की कार्यकारिणी का गठन हुआ
वैष्णव समाज की कार्यकारिणी का गठन
काछोला स्थित बगीची के बालाजी मंदिर परिसर में काछोला वैष्णव समाज की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ । जिससे डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव अध्यक्ष ,डॉ राधेश्याम वैष्णव संरक्षक ,रामपाल वैष्णव कोषाध्यक्ष ,सोहनलाल वैष्णव सचिव ,भरत दास वैष्णव उपाध्यक्ष ,महेश वैष्णव संगठन मंत्री चुने गए । समाज के सभी महानुभावों ने माल्यार्पण कर नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत, अभिनंदन किया और नवगठित कार्यकारिणी ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत कमल दास वैष्णव ,,कृष्ण गोपाल वैष्णव, महावीर दास वैष्णव ,भंवर दास वैष्णव ,लोकेश वैष्णव, संजय वैष्णव ,अरुण वैष्णव ,मुकेश वैष्णव ,सांवरा वैष्णव ,शांतिलाल वैष्णव ,सत्यनारायण वैष्णव, जगदीश वैष्णव, महंत कमल दास वैष्णव , शिव वैष्णव और प्रदीप वैष्णव सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


