चित्तौड़ शहर के खरडेश्वर महादेव मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या अलसुबह तक चली।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|श्री श्याम रस महोत्सव समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन एक “कीर्तन मेरे श्याम का ” शनिवार को सम्पन्न हुआ।श्री श्याम रस महोत्सव समिति चित्तौड़गढ़ के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर प्रथम दिवस को श्यामप्रेमियो द्वारा रात्रि 8 से 11 बजे तक श्याम मेहंदी एवं ताली कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्य कार्यक्रम 25 अक्टूबर शनिवार को खरडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम रात्री 8 बजे से प्रारम्भ हुआ जो अलसुबह तक चला। बाबा श्री श्याम का अलोकिक श्रृंगार एव दरबार निकुम्भ नरेश, निकुंभ द्वारा सजाया गया। श्याम रस महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओ ने बाबा श्याम की दिव्य ज्योत जलाई उसके बाद स्थानीय भजन प्रवाहक कमल बिलोची द्वारा गणपति वंदना, बालाजी का भजन और कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है से… भजन संध्या का आगाज़ किया। उसके पश्च्यात बाहर से आए भजन प्रवाहक कुमार शिवा जयपुर ने कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दो ग़ज़ब हो जाएगा, देखा नहीं खाटू सा नजारा, जहां शीश का दानी बना हारे का सहारा, जरा आईना मेरे श्याम को दिखा दो, ग़ज़ब हो जाएगा…।
भजन प्रवाहक राहुल सांवरा दिल्ली ने राधे तुम बिन आधी तुम राधे बिन आधे… आज लगी बाबा की अदालत आज सुनवाई होगी… दे दे सांवरे मन्दिर का कोना ….. राधा मै तेरा कान्हा हूं द्वारकाधीश कहा….आदि भजनों से उपस्थित सभी श्याम भक्तो को भावविभोर कर दिया उसके बाद गायिका गौरी शरण, इंदौर द्वारा जब से तेरी चौखट पर सर ये झुका है तब से मेरा कोई काम ना रुका है… जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा ओ सांवरे…., भूल ना मैं कभी नाम तुम्हारा दास हूं तेरे चरणों का…..आदि भजन प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया। श्री श्याम संकीर्तन के दौरान बाबा को छप्पन भोग, आतिशबाजी, पुष्प एवं इत्र वर्षा आदि कार्यक्रम भी संपन्न हुए।
श्री श्याम रस महोत्सव समिति चित्तौड़गढ़ की ओर से उपस्थित सभी भजन गायको, अतिथियों का श्याम दुपट्टा, मेवाड़ी पगड़ी, उपरना, माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में आस्था मित्र मण्डल, चंदेरिया, श्याम सखा, श्याम चाकर परिवार चितौड़गढ़, गंगरार, शंभुपुरा, सावा, जालमपुरा, अरनियापंथ, नीमच, मनासा, उदय नरेश मित्र मण्डल निंबाहेड़ा, भीलवाड़ा, राजा जी का करेड़ा, पूर आदि शहरो के मित्र मण्डल व श्याम प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक भंडारी ओर श्याम रस महोत्सव समिति के सदस्यों ने बाहर से सभी मंडल के पुरुष और महिला सदस्यों, विभिन्न संगठनों आदि का स्वागत कर आभार जताया। अलसुबह बाबा की आरती उतार कर छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया।


