देवताओं का पूजन कर हवन यज्ञ की शुरुआत की गई
रोहित सोनी
आसींद । आसींद की पालड़ी पंचायत मुख्यालय के जेतपुरा गांव में स्थित नवनिर्मित पालना देवनारायण मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन बुधवार प्रातः यज्ञाचार्य पंडित रामस्वरूप जोशी द्वारा स्थापित सभी देव पूजन हवन में पुरुष सूक्त रुद्र सूक्त विष्णु सहस्त्रनाम श्री सूक्त मित्रों की आहुतियां दी गई। मूर्तियों का पुष्पाधिवास, फलाधिवास कराया गया पंडित सुरेश शास्त्री सांवरमल शास्त्री पंडित हिमांशु किशनलाल शर्मा सहित पंडितों द्वारा विधि विधान मंत्र के साथ यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में सैकड़ो ग्रामीणजनों ने आहुतियां दी समाजसेवी महावीर जोशी ने बताया कि 22 फरवरी गुरुवार प्रात:काल देव पूजन मूर्तियों का सहस्त्र अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होगी एवं इसके बाद पूर्णाहुति महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा ।


