Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपारीक समाज का अन्नकूट महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण समारोह संपन्न

पारीक समाज का अन्नकूट महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण समारोह संपन्न

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले— “पारीक समाज अपनी प्रतिभा से निरंतर कर रहा प्रगति”

कोटा। स्मार्ट हलचल|श्री पारीक पंचायत कोटा द्वारा किशोरपुरा स्थित पारीक भवन में अन्नकूट महोत्सव एवं नवनिर्मित कक्षों के लोकार्पण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा तथा केडीए की आयुक्त ममता तिवारी विशिष्ट अतिथि एवं सरंक्षक डा. के के पारीक मंचासीन रहे। महामंत्री अशोक पारीक ने बताया​ कि लोकसभा अध्यक्ष को समाज की ओर से 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी पर बनी रहे। दीपावली के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएं। उन्होंने कहा कि पारीक समाज संख्या में भले ही सीमित हो, किंतु अपनी प्रतिभा, संगठन और समर्पण भावना से निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। किशोरपुरा मंदिर अपनी सभ्यता और विरासत का प्रतीक है, जो आज भी दिव्यता से आलोकित है। इस धरोहर का जीर्णोद्धार कर इसे नई आभा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने डॉ. के. पारीक, सत्यनारायण पारीक, महेश पारीक सहित पारीक पंचायत के मुकुंदरा प्लाट ट्रस्टीगणों का माला व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही महेन्द्र पारीक के राजीव लोचन पारीक के परिजनों की स्मृति में निर्मित नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया गया। महिला मण्डल की अध्यक्ष निर्मला पारीक,प्रतिक्षा पारीक,कल्पना आदि महिलाओ ने केडीए की आयुक्त ममता तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक संदीप शर्मा ने पारीक समाज की मेहनत, परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोग अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन से हर विभाग व क्षेत्र में अपनी साख बना रहे हैं। उन्होंने समाज में आपसी एकजुटता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एकता ही प्रगति की सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रासबिहारी पारीक एवं महामंत्री अनिता पारीक ने किया। स्वागत भाषण में अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने गतवर्षो के कार्यो की रूपरेखा एवं कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने आय—व्यय का ब्यौरा पेश किया। महामंत्री अशोक पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्व ब्राहम्ण समाज के राजेन्द्र गौत्तम, पंचायत संरक्षक रवि पारीक,शिवगोपाल पारीक,रमेश व्यास,उपाध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, कैलाश पारीक, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला पारीक,मनोहर पारीक,नीलाम्बुज पारीक,सुरेश पारीक,शरद पारीक,राजेन्द्र पारीक,देवकीनंदन पारीक,रमेश पारीक,अर्चना पारीक,अनिता पारीक, देवेन्द्र पारीक, राजेन्द्र व्यास, गिरिराज पारीक, रमाकांत पारीक, अक्षय पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES