पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । गठिला खेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात का पुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में काम किया ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद किया है। चोरी गये सामान की बरामदगी और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए आरोपितों को अदालत के आदेश से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद यादव के अनुसार, गठिलाखेड़ा स्थित महात्मा गांधी विद्यालय के 18 अक्टूबर को रात के समय चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर, इस विद्यालय से 10 कंप्यूटर, सीपीयू, माउस, एक एलईडी, एक प्रिंटर, स्पीकर, कीबोर्ड, बक्सा, खेल सामग्री चुरा ली और ट्रैक्टर में भरकर ले गये। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने पुर थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस मामले में महेंद्र उर्फ पिंटू पुरी व मुकेश खटीक को गिरफ्तार किया, जिन्हें चोरी गये माल की बरामदगी और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से वारदात ने काम में लिया ट्रैक्टर र मय ट्रॉली जब्त किया है । पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है जिसमें ओर भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।


