सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|आज 30 अक्टूबर को यहां कानपुर गोशाला सोसाइटी की ओर से एक्सप्रेस रोड स्थित अन्नपूर्णा भवन भोजनालय में गोपाष्टमी महोत्सव मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने यहां बताया कि कार्यक्रम का शुरूआत सुबह 11 बजे गो पूजन के साथ होगी। कार्यक्रम में गोवंश संरक्षण और संवर्धन पर परिचर्चा भी आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि इसमें संस्था के नवाचारों की जानकारी साझा की जाएगी।
इसी संदर्भ में अन्य जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाला ने बताया कि गोशाला समिति ने गो-ग्रास दान योजना के तहत मासिक 15 सौ और वार्षिक 51 हजार की योजना शुरू की है जो एक नवंबर से प्रभावशील होगी। इसका संचालन कृष्णा बब्बू को सौंपा गया है।
जबकि कोषाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के बाद सोसाइटी अपनी सभी शाखाओं में देसी गीर और हरियाणवी नस्ल की गायों को शामिल करेगी ताकि शहरवासियों को शुद्ध व गुणवत्तायुक्त दूध मिल सके।
इस अवसर पर विजय पांडेय, विश्वनाथ कनोडिया, शेषनारायण त्रिवेदी, श्यामकृष्ण कनोडिया, रमेश मिश्रा, रामगोपाल तुलस्यान, विजय पांडेय आदि रहे।


