( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल ने एक बाबू नरेश कुमार खटीक, वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है। उन्हें पहले भी निलंबित किया जा चुका है..? इस बार उन्हें नियमन शाखा में पत्रावली प्राईवेट व्यक्ति के हाथ में देने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका कार्यकाल संयुक्त शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, जयपुर में रहेगा और उन्हें अर्द्धवेतन देय होगा।


