Homeअजमेरमृतक ने मंगलवार को पुलिस से सुरक्षा,,,रात में मजदूर की हत्या

मृतक ने मंगलवार को पुलिस से सुरक्षा,,,रात में मजदूर की हत्या


Laborer murdered at night by police protection

*पारिवारिक विवाद के चलते घटना की आशंका
*पुलिस जुटी जांच में

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती गाँव कड़ेल पंचायत के डुंगरिया कला गाँव मे जिस मजदूर ने मंगलवार दिन में अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी ।उसकी रात में ही मौत के घाट उतार दिया गया ।सूचना पर पुष्कर थाना सीआई विक्रमसिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे ।शव को पोस्टमार्टम के लिए पुष्कर के राजकीय अस्पताल भेजा गया ।एफएसएल टीम भी मौके पर पहुची और सबूतों की पड़ताल शुरू की ।सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि शव पर किसी धारदार हथियार के निशान थे जिससे घटना हत्या ही लग रही है
उन्हींने बताया कि मृतक का अपने ही परिवार से विवाद चल रहा था । पुलिस मामले की जांच की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नंदाराम मेघवाल डुंगरिया कला का था और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था ।लंबे समय से अपने बीबी बच्चो से इसका विवाद चल रहा था ।जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई थी ।मृतक की बीबी बच्चो के साथ पुष्कर में रहती है जबकि मृतक डुंगरिया कला में ही रहता था ।सूत्रों के अनुसार अपने साथ अनहोनी की आशंका के चलते मृतक ने मंगलवार को ही अपने पिता मंगाराम मेघवाल के साथ जाकर पुष्कर थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई थी और रात में ही हत्या हो गईं ।मृतक के पिता मंगाराम ने बताया कि मंगलवार को उसके बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई थी तो उन्हींने अपने बेटे को अपने साथ बासनी चलने को कहा लेकिन बेटे ने कहा कि पुलिस जांच के लिये घर आ सकती है ,इसलिए उसका घर मे रहना जरूरी है ।मृतक का शब घर के पास ही मिला ।
जिला परिषद सदस्य महेन्द्रसिंह मझेवला ने बताया कि मृतक का लंबे समय से अपने बीबी बच्चो से विवाद चल रहा था ।दोनों कई बार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुके थे । मंगलवार को भी मृतक ने अपने पिता के साथ जाकर पुलिस को शिकायत दी थी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES