भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेंज यूनियन भीलवाड़ा ने जिलाअध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व में भीलवाड़ा के नवनियुक्त कार्यवाहक सीएमएचओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया,इस अवसर पर जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने नर्सेंज की समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास ने ग्रामीण क्षेत्र में लगे हुए नर्सेंज की समस्याओं से अवगत कराया सी एम एच ओ ने आश्वत किया कि जल्दी ही नर्सेंज की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, इस दौरान यूनियन मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत, उपाध्यक्ष करण सिंह, दिनेश खटीक,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर विनोद सोनी, हुकमीचंद गुप्ता,सुमंत व्यास, रोशन गुर्जर,नरेश खटीक, बंधन चावला आदि मौजूद रहे ।


