बसंत पंचमी पर तीन जिलों का संयुक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रस्तावित
भीलवाड़ा – मूलचंद पेसवानी। रावणा राजपूत समाज आम चोखला की बैठक रविवार को जोगनिया माता मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई, जिसमें समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सराय निर्माण समिति के अध्यक्ष बालू सिंह देवड़ा ने की। समाज जनों की उपस्थिति में जोगनिया माता मंदिर परिसर में निर्माणाधीन समाज की धर्मशाला के आय-व्यय तथा आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से विमर्श किया गया। समाज द्वारा बताया गया कि धर्मशाला निर्माण कार्य समाज हित में किया जा रहा है ताकि भविष्य में विवाह, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम इसी स्थल पर सहज रूप से आयोजित हो सकें। बैठक में सदस्यों ने अब तक हुए निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का संकल्प लिया। धर्मशाला निर्माण में समाज बंधुओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की गई और आगे भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य कालू सिंह चैहान ने आगामी बसंत पंचमी के अवसर पर रावणा राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि इस बार भीलवाड़ा, बूंदी और चित्तौड़गढ़ जिले संयुक्त रूप से यह सम्मेलन आयोजित करेंगे, जिससे व्यापक स्तर पर समाज के युवक-युवतियों का विवाह समारोह संपादित होगा। इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत करते हुए सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की। आगामी बैठक में विवाह सम्मेलन के लिए अंतिम रूपरेखा एवं आयोजन समिति गठित की जाएगी।
सदस्यों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल आर्थिक रूप से समाज के परिवारों के लिए सहायक है बल्कि यह समाज एकता का प्रतीक भी है। इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता, सहयोग और सद्भावना और अधिक मजबूत होती है। इस सम्मेलन में समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों से सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समाज के युवा वर्ग को भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया तथा समाजिक कार्यों में आगे आने की अपील की गई। समिति ने समाज की शिक्षा एवं कौशल विकास योजनाओं पर भी चर्चा की तथा आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में तीनों जिलों से आए समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य रूप से प्रधान सिंह, मनोहर सिंह, राधाकृष्ण सिंह, भगवान सिंह, लादू सिंह, राम सिंह, रतन सिंह, माधु सिंह, कालू सिंह, महेंद्र सिंह, जय सिंह, महावीर सिंह, भेरू सिंह, बंशी सिंह, बालू सिंह, गोर्धन सिंह सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं सराया निर्माण कार्य के सफल संचालन के लिए सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं और समाज हित में निरंतर कार्य करने की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।


