बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडिया कला की उप सरपंच मंजू कंवर चौहान ने ग्राम पंचायत में गुरुवार को पंडित मुकेश महाराज के सानिध्य में विधि विधान से पाठ पूजा कर पदभार ग्रहण किया । उप सरपंच ने प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर हुकम सिंह, हनुमान सिंह, गुड्डू बना, पिंटू सिंह, रामपाल बलाई, समरसिंह, गिरधर सिंह, हरीश बेरवा, अमरा गाडरी, रामराज सिंह, शोभा लाल जोशी, जगदीश खटीक, भंवर जोशी, उस्मान मोहम्मद, अजीज मोहम्मद, दीपक शर्मा, बबलू खटीक, अमरचंद, रामलाल खारोल, दिनेश खारोल, मुकेश सुथार, नंदा बैरवा, रामलाल बैरवा, जमुना महाराज, टोनी खटीक, महेंद्र सुवालका, अनीश गुर्जर भगवती प्रसाद सुवालका, लालाराम, महावीर जाट, सत्तू वैष्णव, लालाराम सेन, राजेश सेन और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।


