समाज में खुशी की लहर, शुभचिंतकों ने दी बधाई
हिंडौन (करौली)स्मार्ट हलचल|मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहतरमा रेशमा सोलंकी साहिबा, राष्ट्रीय संरक्षक जनाब सिकंदर पठान साहब के निर्देश एवं राष्ट्रीय प्रभारी जनाब अमजद पठान की विशेष अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इकबाल खान भाटी ने करौली जिले के मूंडरी निवासी इस्लाम खान मूंडरी को करौली जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेश जारी होते ही करौली जिले सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाला कदम बताया।
इस्लाम मूंडरी लंबे समय से समाजसेवा, शिक्षा प्रसार और युवाओं के मार्गदर्शन से जुड़े रहे हैं। उन्होंने सदैव समाज में एकता, भाईचारा और शिक्षा के प्रसार के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
मुस्लिम महासभा का प्रमुख उद्देश्य “तालीम, तंजीम और तिजारत” — यानी शिक्षा, संगठन और व्यापार के माध्यम से समाज को मुख्यधारा से जोड़ना है। संगठन देशभर में मुस्लिम समुदाय की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक तरक्की के लिए काम कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहतरमा रेशमा सोलंकी साहिबा ने कहा कि इस्लाम मूंडरी जैसे जुझारू और ईमानदार कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में करौली जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा।
वहीं राष्ट्रीय प्रभारी जनाब अमजद पठान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्लिम महासभा समाज के उत्थान की दिशा में काम कर रही है। इस्लाम मूंडरी की नियुक्ति से करौली जिले में संगठन की गतिविधियाँ और तेजी से आगे बढ़ेंगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी अजीम खान चिनायटा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम मूंडरी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि इस्लाम मूंडरी की नियुक्ति संगठन के लिए गौरव की बात है। उनके नेतृत्व में जिले में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा कई समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी इस्लाम मूंडरी को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


