Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन, राजस्थान मदरसा बोर्ड (राज्यमंत्री) एम.डी.चोपदार जयपुर...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन, राजस्थान मदरसा बोर्ड (राज्यमंत्री) एम.डी.चोपदार जयपुर से अंता जाते समय जेड़ हाउस पहुंचे

बूंदी- स्मार्ट हलचल|अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार करने जाते समय प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन, राजस्थान मदरसा बोर्ड (राज्यमंत्री) एम.डी.चोपदार जयपुर से अंता जाते समय जैन मंदिर के सामने जेड़ हाऊस पर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर मदरसा बोर्ड चेयरमैन जावेद जेड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।एम.डी.चोपदार के मंच पर जिला महासचिव शहाबुद्दीन जेड़ ने साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस मौके पर चोपदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंता में उपचुनाव लेकर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी ज़ोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर रहीन मलिक के टीम ने 21 किलो की माला बनाकर स्वागतकिया। कार्यक्रम के समापन पर एमडी चौपदार को केले में तोला गया। राज्य मंत्री एमडी चोपदार ने अल्पसंख्यक विभाग के लोगों से जनसंवाद किया। उन्होंने अल्पसंख्यक से जुड़ी समस्याओं से समाधान के लिए आश्वासन दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में सरपंच‌ संघ जिलाध्यक्ष आनंदीलाल मीणा, जिला कांग्रेस महासचिव नरेन्द्र पुरी, पूर्व सरपंच एवं जिला कांग्रेस महासचिव शहाबुद्दीन जेड, मदरसा बोर्ड चेयरमैन जावेद जेड, मुकेश शर्मा, समाजसेवी हुसेन प्रधान, सुवांसा सरपंच प्रतिनिधि नवदीप पुरी, युवा नेता पिंटू योगी,हाजी निजामुद्दीन मदनी, हाजी गुलमम्मद खिलची, हाजी हुसैन मोहम्मद सकरावता, फजलुर्रहमान सकरावता, हाजी आबिद भाई, हाजी सत्तार मोहम्मद, घासी भाई जेड, नबी बुगडिया, अज़ीज़ भाई फोग्या, गुलशेर खिलची, असगर अली, नसरूद्दीन जेड व फिरोज खान सहित जमीतपुरा व तालेड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES