स्मार्ट हलचल-तसवारिया बांसा(बृजेश दाधीच)
तसवारिया बांसा में पुरानी पंचायत भवन के सामने मैदान में 24 फरवरी को श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वावधान में एक शाम खाटू श्याम के नाम द्वितिय महाकीर्तन का आयोजन किया जायेंगा | इसको लेकर समिति के सदस्यों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है
सजेगा खाटू श्याम का दरबार होगी इत्र व पुष्प वर्षा
श्याम प्रेमी बृजेश शर्मा ने बताया कि खाटू (सीकर) व बिजयनगर के कारीगरो द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जायेगा | पांडाल में मण्डल के सदस्यो द्वारा आने वाले श्रोताओ के स्वागत, सम्मान में इत्र व पुष्प की वर्षा की जाएगी |
लगेगा छप्पन भोग
कीर्तन पांडाल में अस्थायी खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा के छप्पनभोग की झांकी सजाते हुए छप्पनभोग लगाया जायेगा |
यह भजन कलाकार देंगें प्रस्तुतियाँ
इस महाकीर्तन में मंदसौर की भजन कलाकार माया चौहान, बिजयनगर की सुगना जागींड, दूनी के गौतम शर्मा व निवांई के महेश खंडवाल अपने भजनों की प्रस्तुतियाँ देंगें |