सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|किसान मजदूर संगठन पूरण द्वारा किसान और मजदूरो की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य मंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।।ज्ञापन मे गन्ने का मुल्य मिल चालू होने से पूर्व 500 रुपये प्रति कुन्टल घोषित करने, जनपद के किसानों का गन्ना भुगतान मय ब्याज के तुरन्त करने, स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल प्रभाव से बन्द करने व सहकारी समितियो से लिया गया प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज को तुरन्त वापिस करने की मांग की।
डा. कृष्णपाल सिंह (राष्ट्रीय सचिव), पुष्पेन्द्र राणा (जिला उपाध्यक्ष), विनय राणा (प्रदेय महासचिव), सोनेन्द्र राणा (तस्बील अध्यक्ष ), मुनेश्वर प्रधान ,नीरज,अंकित राण, अमरीश, प्रिंस राणा, कुलदीप राणा , महेश त्यागी, संजय चौधरी, पवन राणा आदि रहे ।


