Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, बेरहम सरकार...

बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, बेरहम सरकार अब तो दे राहत: पूर्व मंत्री जाड़ावत

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि बीते सोमवार से मंगलवार शाम तक रुक-रुककर चले बारिश के दौर ने किसानों की ओर से खेतों में दिन-रात मेहनत कर जो फसल तैयार की, उस पर उस पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं खेत सूखने के बाद सरसों की बुवाई पर भी संकट खड़ा कर दिया है। पहले से किसान पर फसल के दाम नहीं मिल पाने से संकटग्रस्त है किंतु राज्य की बेरहम भजनलाल सरकार बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों से किसानों की नुकसान की भरपाई नहीं कर रही है गिरदावरी कराकर मुआवजे की त्वरित कार्रवाई करे।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें खराब होने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है, खेत में कटकर पड़ी मूंगफली व अन्य फसलें खराब होने लगी है वहीं रबी की फसल में सरसों की बुवाई के अंकुरण भी सवाल खड़ा कर दिया है। किसानों ने पहले की बुवाई देर से की है, अब सरसों में पानी भरने से फसल नहीं उगेगी इतना ही नहीं बारिश के कारण अब गेहूं व चने की बुवाई भी 15 दिन और देरी हो जाएगी। जिससे किसानों की उम्मीदें और फसल दोनों ही तबाह हो गई। उन्होंने कहा कि किसान इस समय चिंता में हैं, क्योंकि फसल उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है। बेमौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है, यदि समय रहते उचित कदम उठाए होते फसलों की बिकवाली समय पर हो जाती तो किसानों को नुकसान नहीं होता अब भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की बिकवाली नहीं हुई तो किसानों का नुकसान और बढ़ सकता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES