तीन दिवसीय ध्यान साधना एवं प्रवचन कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक
कोटा।स्मार्ट हलचल|हिमालय के सिद्ध योगी और सतगुरु कबीर सेना के संस्थापक सदगुरु श्री कृष्णानंद जी महाराज का 30 अक्टूबर को सदगुरु धाम आश्रम, कोटा में आगमन हुआ। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और अनुयायी उपस्थित रहे।आश्रम में स्वामी जी के सान्निध्य में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक तीन दिवसीय ध्यान साधना एवं दिव्य प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः और सायं सत्रों में साधकजन ध्यान, भक्ति और आत्मज्ञान पर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 नवम्बर को प्रातः 7 बजे ब्रह्म दीक्षा समारोह होगा। राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी अनुयायी इस आयोजन में भाग लेंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचकर इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।


