सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस, CLG सदस्य और नागरिकों ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
शाहपुरा (किशन वैष्णव)।बारिश की बूंदों और सर्द हल्की हवाओं के बीच शुक्रवार सुबह शाहपुरा नगर एकता और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शाहपुरा पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुखर्जी उद्यान से हुआ, जहाँ से सैकड़ों प्रतिभागी दौड़ लगाते हुए एकता और अखंडता का संदेश देते नजर आए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, वृत्ताधिकारी ओम प्रकाश, थानाधिकारी सुरेश सहित शाहपुरा पुलिस टीम, सीएलजी सदस्य, विद्यार्थी, समाजसेवी और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का माहौल उत्साह और देशभक्ति से सराबोर रहा।
बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद प्रतिभागियों के कदम थमे नहीं। सभी ने पूरे जोश के साथ रन में भाग लेकर एकता का जीवंत उदाहरण पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणा देता रहेगा।लौह पुरुष की जयंती पर पुलिस ओर कस्बे के नागरिकों द्वारा देश की अखंडता और एकता का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों और सीएलजी सदस्यों ने देश की अखंडता बनाए रखने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।शाहपुरा पुलिस द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल शहरवासियों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि इसने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश भी दिया।


