सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़लियास थाना पुलिस में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्यों और आम नागरिकों ने एकता और अखंडता की शपथ लेकर सरदार पटेल के आदर्शों को याद किया । दौड़ की शुरुआत पुलिस थाने से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड, चमन चौराया, सवाईपुर चौराया होते हुए चंवरा के हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई । प्रतिभागियों राष्ट्रीय एकता दिवस के नारे लगाते हुए देश की एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश दिया । इस दौरान थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के कारण ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है । उन्होंने युवाओं से देश की एकता और भाईचारे को बनाए रखने को कहा । कार्यक्रम में प्रशासक चन्द्र प्रकाश रैगर, मुकेश पोरवाल, कैलाश व्यास, रोशन वैष्णव, रतन हरिजन, मुकेश खटीक, साजन कालबेलिया, सीएलजी सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


