भीलवाड़ा । कृष्णा नर्सिंग कॉलेज के छात्र 5 दिन से लगातार कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया । मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं आक्रोश के चलते छात्रों ने कॉलेज के बाहर ताला लगाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन करके जयपुर कूच करेंगे । जानकारी के अनुसार कृष्णा नर्सिंग कॉलेज बिना मान्यता के चल रहा है यहां छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । परिणाम जारी नही करने से छात्र डिप्रेशन में है । आंदोलन करने के बावजूद कोलेज प्रबंधन गंभीर नहीं है । सनातन युवा परिषद के अध्यक्ष रितेश गुर्जर ने छात्रों का समर्थन करते हुए कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि युवा शक्ति अभी कमजोर नहीं हुई है जब जब युवाओं के खिलाफ कुछ भी निर्णय होगा तो उसके लिए युवा सड़कों पर उतरकर अपनी मांगे पूरी करेंगे यदि कॉलेज प्रबंधन कोई मांग को पूरा नहीं करता है तो युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे यदि जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे। छात्रों ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी से भी मांग की है और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सोपा। वही सीएमएचओ के पास भी छात्रों ने ज्ञापन सोपकर कार्यवाही करने की मांग की।


