राजेश कोठारी
करेडा । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया । इस दौरान पुलिस थाना परिसर में दौड का आयोजन किया गया। दौड कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंची जहां सभी ने लौहपुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एकजुट करना देश की एकता और अखंडता को बढावा देना है । कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश भी दिया। इस दौरान थानाधिकारी पूरण मल मीणा सहित पुलिस थाना के पुलिसकर्मी, जिपस पारस जीनगर, प्रशासक गोपाल महात्मा सहित कस्बेवासी उपस्थिति थे।


