सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|बिहार चुनाव को लेकर हिन्द मजदूर किसान पंचायत भी सक्रिय हो गई है। उसने बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की है। एनडीए के पक्ष में प्रचार के लिए अपने पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बिहार जाने के पहले हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने बिहार की आम जनता से वर्तमान परिस्थितियों में देश की सुरक्षा संरक्षा बिहार के समृद्धि व विकास के लिए एनडीए (नीतीश) भाजपा और चिराग पासवान के गठजोड़ को वोट देने की अपील की है। वरिष्ठ मजदूर नेता के रूप में भी चर्चित राकेश मणि पांडेय ने कहा कि एनडीए के पक्ष में मतदान इसलिए जरूरी है ताकि उन्नति और विकास के मार्ग पर निरंतर बढ़ते बिहार को धर्म ,जाति, क्षेत्रवाद और जंगल राज की वापसी से बचाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एक बेहतर कार्य सरकार के लिए प्रशान्त किशोर को लोगो ने आगे बढ़ाने का कार्य किया था और अपेक्षाएं भी शुरू की थी, किन्तु वह बिहार के नये केजरीवाल साबित हो रहे हैं। इसलिए जनता का उनसे भी मोह भंग हो चुका है। राकेश मणि पाण्डेय ने कहा कि नीतीश की अगुवाई में बिहार ने हर क्षेत्र में विशेष प्रगति की है।
हिंद मजदूर किसान पंचायत की राष्ट्रीय महासचिव राकेश पांडेय ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार ने परिवार वाद से दूर केवल बिहार की उन्नति को ध्यान में रखकर उल्लेखनीय कार्य किया है, जो आज के बिहार में घुसते ही महसूस होता है।
राकेश कुमार पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार कई उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान बनाने और मखाने को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सृजन के लिए जी जान से प्रयास लगातार कर रहे हैं। करोना काल में बिहार से बाहर रहने वाले लाखों मजदूरों को उनकी जीविका को बचाये रखने के लिए बिहार से आर्थिक पैकेज उनके खाते में भेजे गये।
एचएमकेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार के सहयोग से बिहार में भी उद्योगो का कायाकल्प के साथ ही क्षेत्रीय उद्योगो को भी बढावा दिया जा रहा है।
नींबू के बगीचे में मिला सिसकता हुआ नवजात, दौलतपुरा में फैली सनसनी
श्रमिक नेता राकेश मणि पांडेय ने कहा कि वैसे भी बिहार के समुचित विकास के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग की नितान्त आवश्यकता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार बिहार में पूर्व की तरह बनाये रखना चाहिए।
बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिक संगठनों में और जन समूहो में एनडीए के पक्ष में मतदान से संबंधित अपनी बात को हिन्द मजदूर किसान पंचायत की ओर से रखने के लिए 05 से 10 नवम्बर तक बिहार दौरे पर पर जाने के लिए तैयार हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव और चर्चित श्रमिक नेता राकेश मणि पांडेय ने यह भी दावा किया कि दावा किया कि केन्द्र सरकार व बिहार सरकार बिहार की अस्मिता उसके गौरव व सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए बड़ी तेजी से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण नालन्दा विश्व विद्यालय ओर गया परिक्षेत्र को व्यवस्थित करना और तमाम दूरगामी ट्रेनो का संचालन आदि है। इसलिए आम जनता को इसे समझना और गम्भीरता से विचार करना होगा। क्योंकि विपक्ष विशेषकर इण्डिया गठबन्धन के लोग केवल बिहार को लूटने ,ठगने और अपराधियों को बढ़ाने का कार्य करेंगे और आये दिन पूर्व की तरह होने वाले फिरोती व बम धमाके शुरू करना चाहते हैं,जिससे जनता को बचना होगा।स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 अक्टूबर, Smart Halchal News Paper 31 October 2025


