Homeसीकरअंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान राजगढ़ में 69वीं राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का तीसरा...

अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान राजगढ़ में 69वीं राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन, रोनी वर्मा और तरुण राणा चमके

बजरंग आचार्य
​सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान राजगढ़ में 2025-2026 सत्र की 69वीं राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता (छात्र वर्ग-17 वर्ष/19 वर्ष) का रोमांच तीसरे दिन भी जारी रहा, जहां झुंझुनू और गंगानगर के खिलाड़ियों ने कई इवेंट्स में अपना वर्चस्व स्थापित किया। 19 वर्ष आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में झुंझुनू के रोनी वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चूरू के ललित पूनियां द्वितीय और जयपुर के संजय मीणा तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में भी झुंझुनू के तरुण राणा ने बाजी मारी और स्वर्ण पदक जीता। जयपुर के निर्मल कुमार को रजत और चूरू के आर्यन को कांस्य पदक मिला। लंबी कूद में दौसा के मनर्कीत गुर्जर ने सोने पर निशाना साधा, वहीं गंगानगर के सलमान खान द्वितीय और नागौर के किशन कच्छावा तृतीय स्थान पर रहे। त्रिकूद में सलमान खान गंगानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक और पदक अपने नाम किया, जबकि हनुमानगढ़ के अनिल कुमार द्वितीय और बाड़मेर के आशीष जाट तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में गंगानगर अकेडमी के यशवीर प्रथम, गंगानगर के पार्थ वर्मा द्वितीय व चूरू के वासिद रजा खान तृतीय स्थान पर रहे।
​इसी क्रम में, 17 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में 3000 मीटर दौड़ का खिताब सीकर के दक्षवीर सिंह के नाम रहा। जयपुर के सुरेन्द्र चौधरी ने दूसरा और गंगानगर के नरेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में जयपुर के पिंटु गुर्जर ने प्रथम, झुंझुनू के विशाल ने द्वितीय व चूरू के रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में झुंझुनू के मोहनसिंह प्रथम रहे, जबकि ब्यावर के राहुल चौधरी द्वितीय और चूरू के विकास बजाड़ तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में गंगानगर अकेडमी के अभिषेक पूनियां ने सबसे तेज दौड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कोटा के द्विपांशु यादव दूसरे व अलवर के भानुप्रताप तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रताप कस्वां व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) रामूराम बुंदेला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES