Homeभीलवाड़ामीणा समाज समिति खेराड़ ने स्मशान भूमि के नामांतरण की उठाई मांग...

मीणा समाज समिति खेराड़ ने स्मशान भूमि के नामांतरण की उठाई मांग पुलिस उप अधीक्षक मांडलगढ़ को सौंपा ज्ञापन

मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|मीणा समाज समिति खेराड़ क्षेत्र एवं समस्त मीणा समाज आम चौखड़ा की ओर से शुक्रवार को तहसीलदार और पुलिस उप अधीक्षक मांडलगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें समाज की ओर से ग्राम पंचायत श्यामपुरा स्थित आवंटित स्मशान भूमि को मीणा समाज समिति के नाम से नियमित रूप से दर्ज किए जाने की मांग की गई।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज हित में लोक कल्याणकारी कार्यों को निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत श्यामपुरा द्वारा पूर्व में समाज के लिए उक्त भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर समिति द्वारा सफाई, चारदीवारी सहित विकास कार्य भी किए जा चुके हैं।

समिति ने कहा कि समाज की सामूहिक सुविधाओं और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उक्त भूमि का नामांतरण मीणा समाज समिति खीरोड़ क्षेत्र के नाम पर किया जाना आवश्यक है।

इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने भूमि के नामांतरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए कहा कि समाज द्वारा संबंधित कार्यों पर काफी धनराशि खर्च की जा चुकी है। समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि यह भूमि समाज के उपयोग और जनहित कार्यों के लिए सुरक्षित रखी जानी चाहिए। इस मोके पर समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES