शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा|राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला में राज्य सरकार के आदेशानुसार “प्रखर राजस्थान 2.0” अभियान के तहत आयोजित मेगा पीटीएम रखी गई। जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षिक चर्चा के तहत अध्ययन प्रगति पर संवाद, अभिभावक सहभागिता तथा विद्यालय विकास में सहयोग एवं राष्ट्रीय एकता के तहत राष्ट्र भक्ति का संदेश है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा कृष्ण भोग का आयोजन कर विद्यार्थियों को भोजन करवाया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री पूर्ण मल बड़ोदिया, व.अ. गणेश कुमार माली, सूरज मल बैरवा, अ. गोवर्धन लाल कुमावत, राम सागर मीणा, कल्याण मल मीणा, सुशील कुमार मीणा, प्रेम देवी मीणा, क.स. मुकेश कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।


