शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कस्बे में 1 नवंबर शनिवार शाम श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 51 निशान यात्रा कस्बे के सामुदायिक भवन से निकाली जाएगी। निशान यात्रा सामुदायिक भवन से शाम 6:15 बजे शुरूआत की जाएगा। श्याम सरकार मित्र मंडल ग्रुप के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राठौड़, और ग्रुप के सभी सदस्यों ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के कलाकारों द्वारा पांडाल में पुष्प सज्जा कर आकर्षक सजाया जाएगा। श्याम जन्मोत्सव रात्रि 9:15 बजे दरबार द्वारा श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके पश्चात सायं 9:15 बजे छप्पन भोग की झांकी सजा और महाआरती कर छप्पन भोग, प्रसाद वितरण किया जाएगा।


