शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा कस्बे में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण शुक्रवार को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में आज राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना दिवस मनाया गया । कार्यवाहक संस्था प्रधान पुष्पेंद्र कुमार काबरा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ साथियों के द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई , छात्र-छात्राओं ने मधु तिवारी मैडम के निर्देशन में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज एकता दिवस पर पी ई ई ओ लाडपुरा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मेगा पीटीएम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकगण ने भाग लेकर गुरुजन से अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। शारीरिक शिक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों श्रीमती कृष्णा पाटीदार एवं लाली देवी छिपा ने भामाशाह के रूप में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए कृष्ण भोग का आयोजन किया गया, इस हेतु संस्था प्रधान एवं स्टाफ साथियों ने भामाशाहों का अभिनंदन किया।


