गजानंद जोशी
जहाजपुर,विधानसभा क्षेत्र के खैरुणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विद्यालय भवन का निर्माण डीएफटी फंड से किया गया जीसकी कुछ लागत 2 करोड़ 64000 भवन का शीला न्यास शुक्रवार को विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने किया इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित ग्रामवासी मौजूद रहे स्कूल स्टाफ की ओर से विधायक मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि का माला साफा पहकरना कर भव्य स्वागत किया गया।इसी प्रकार टिटोडा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा शामिल हुए शिविर का शुभारंभ करते हुए ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इसी प्रकार ग्राम पंचायत बैई में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया विधायक मीणा द्वारा शिविर का शुभारंभ किया ग्रामीणों ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान विधायक मीणा ने बताया शिविरों के माध्यम से सब का साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प के अनुरूप जन सुविधाओं का विस्तार होगा एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचेगा। इस दौरान भाजपा नेता,कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।


