भीलवाड़ा । पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी, एसडीएमसी सदस्य लक्ष्मण सिंह राठौड़, विधायक प्रतिनिधि सुनीता स्वर्णकार कृष्ण भोग भामाशाह सुमित्रा वैष्णव, हंस पारीक के विशिष्ट आतिथ्य में मेघा अभिभावक शिक्षक बैठक एवं कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी सुहिल के अनुसार मेघा अभिभावक शिक्षक बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत चलाए जा रहे, प्रखर राजस्थान2.0 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सरिता वर्मा ने छात्राओं की प्रगति पर एवं कार्यक्रम के तहत की जारी गतिविधियों की विस्तार से अभिभावकों को अवगत कराया। साथ ही अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाते हुए, कृष्ण भोग के आयोजन के लिए भामाशाह सुमित्रा वैष्णव, हंसा पारीक, सुनीता स्वर्णकार आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कृष्ण भोग में पोषाहार प्रभारी आशा पाठक, एसडीएमसी सचिव स्नेह लता सनाढ्य के साथ भामाशाहों ने लगभग 401 देसी घी के लड्डूओं का कृष्ण भोग लगाकर कक्षा 1 से 8 की समस्त छात्राओं को लड्डू वितरित किए। मेघा अभिभावक शिक्षक बैठक का सफल संचालन व्याख्याता एम.कोडिस ने किया। मेघा अभिभावक शिक्षक बैठक एवं कृष्ण भोग के भव्य एवं गरिमामय आयोजन में शिक्षक अजय जैन, संजू शर्मा, सुनीता जोशी, लक्ष्मी शर्मा, वीणा व्यास, मंजू शर्मा, मिस सुनीता का विशेष सहयोग रहा।


