बिजौलिया। नयानगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर चल रहे अवैध पत्थर खनन पर शुक्रवार देर रात खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर दबिश देकर एक लोडर, एक बाइक और एक कंप्रेशर जब्त किया है। फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया कि कार्रवाई सरकारी भूमि आराजी नंबर 124 पर की गई, जहां ग्रामीणों से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। टीम के पहुंचते ही खननकर्ता अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि लोडर चालक सोहनलाल को मौके से पकड़ लिया गया।पूछताछ में चालक ने बताया कि वह परवेज नामक व्यक्ति के लिए अवैध खनन का काम कर रहा था। विभाग ने परवेज समेत अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। खनिज विभाग की टीम ने मौके से जब्त किए गए वाहनों को थाने में सुपुर्द कर दिया है। मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।


