गुरला (बद्रीलाल माली): नेशनल हाईवे 758 स्थित बस स्टैंड बालिका विद्यालय, गुरला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्याम का पावन जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत श्याम दरबार में ज्योत प्रज्वलित कर की गई। श्रद्धालुओं ने घी और नारियल की आहुति देकर बाबा श्याम के दर्शन किए। कार्यक्रम स्थल पर सजे खाटू श्याम दरबार में आकर्षक श्रृंगार दर्शन, इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा के बीच बाबा श्याम का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। भजन संध्या की शुरुआत गोविंद शर्मा ने गणेश वंदना “जे हो थारी पवन कुमार बजरंग बाला जी” से की, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। निंबाहेड़ा से आए प्रसिद्ध भजन गायक अखिलेश ठाकुर और भीलवाड़ा से पधारे सी.पी. तिवाड़ी ने खाटू श्याम के भाव भरे भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें भक्तों ने तालियों और नृत्य के साथ खूब सराहा। इसके साथ ही सुरभि दाधीच ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। श्याम प्रेमियों और भक्तों के सहयोग से आयोजित यह वार्षिक भक्ति समारोह इस वर्ष भी गुरला क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा।


