उदलियास | सुवाणा की होनहार वॉलीबॉल खिलाड़ी अनिता जाट पिता मुकेश जाट का भारतीय वॉलीबॉल टीम 16 वर्षीय में चयन होने पर समस्त ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल है ग्राम वासियों ने अनीता के कोच फारूक पठान ,इस्लाम खान,ओर प्रवीण शर्मा का आभार जताया है स्थानीय निवासी प्रकाश शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री राम लाल जाट ने गांव के अंदर 4 साल पहले वॉलीबॉल ग्राउन बनवाया था उससे अनीता ने अपने खेल की शुरुआत करी और आज भारत का प्रतिनिधित्व करेगी । गांव वालो ने राम लाल जाट का भी आभार जताया है इस ग्राउंड पर लगातार सुबह ओर साम 50 लड़के और लड़कियां प्रैक्टिस करते है जिनमें से कुछ जिला लेवल पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।


