सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा का झुपड़ा में बाबा रामदेव का दशमी बंधन वार्षिक तिथि का उद्यापन किया गया । सदस्य कैलाश चंद्र रैगर ने बताया कि 12 महिला सदस्यों द्वारा बाबा रामदेव जी के दसवीं का व्रत उपवास किया, जिसका उद्यापन आज शनिवार को किया गया, इसमें शनिवार प्रातः खरेड़ देवनारायण मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, कलश यात्रा में 51 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई, कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ विभिन्न भागों से होते हुए रैगरों का झुपड़ा सोपुरा में रामदेव जी मंदिर पर पहुंची, इसके बाद दोपहर में यज्ञ हवन शुरू हुआ, जिसमें यज्ञाचार्य लादूराम आचार्य के वैदिक मंत्रोचार के साथ 11 जोड़ों ने हवन कुंड में आहुतियां लगाई, अंत में महा आरती के साथ दशमी का उद्यापन हुआ । वही प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई ।


