सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावंडिया में देवउठनी एकादशी पर कल रविवार को तुलसी विवाह व पीपल विवाह के साथ हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा । महिला मंडल की सदस्य मांगी देवी वैष्णव ने बताया कि ग्रामीणों व महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा गांव में कल रविवार को देव उठानी एकादशी पर तुलसी विवाह व पीपल विवाह के साथ ही हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा । जिसमें प्रातः 11:00 बजे भगवान शालिग्राम जी का तुलसी माता तथा भगवान देवनारायण का पीपल के साथ विवाह संपन्न होगा । इस पूर्व हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडप स्थल पर पहुंचेगी ।।


