भीलवाड़ा । जिले में पनपते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग सतर्क मोड़ पर है और लगातार कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। भीलवाड़ा में सुभाष नगर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारखाने पर दबिश दी और 5 लीटर अवैध कच्ची शराब और अवैध शराब निर्माण में काम आने वाले सामान जप्त किया साथ ही एक महिला को नोटिस देकर हिरासत में लिया । यह शराब खाना हाई टेंशन लाइन के नीचे चल रहा था वही इस कार्यवाही के बाद अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया । आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी धोलाराम ने बताया की सांगानेर स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने कच्ची शराब बनाने की फेक्ट्री पर रविवार को रेड डाली जहां हाई टेंशन लाइन के नीचे बेफिक्र होकर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था । मौके से 5 लीटर कच्ची शराब, प्लास्टिक की बोतले, कच्चा माल और अन्य शराब निर्माण सामग्री जप्त की । साथ ही वहां मौजूद मोतीनगर निवासी महिला को धारा 35 के तहत नोटिस देकर हिरासत में लिया । आबकारी विभाग द्वारा इस मामले से जुड़े अन्य लोगो को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है जिससे की इस पूरे रैकेट का खुलासा हो सके ।


